IND vs NZ 3rd ODI: Team India faced whitewash in ODI series after 31 Years | वनइंडिया हिंदी

2020-02-11 201

New Zealand have sealed a 5-wicket win to inflict an ODI series whitewash on India for the 1st time since 1989. New Zealand whitewashed India 3-0 after winning the final match of the series at Mount Maunganui on Wednesday. Martin Guptill and Henry Nicholls starred as New Zealand successfully chased down 297.

भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी है। 31 साल बाद टीम इंडिया को वनडे में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है, भारत और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला माउंट मॉन्गनुई में खेला गया, जिसे न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीता और सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। अब दोनों देशों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

#INDvsNZ #3rdODI #MatchHighlights